Scene1 :-
LOCATION / TIME :- CLASS ROOM / DAY
Character : 1) छोटा बच्चा (राज ) ,उम्र -७साल , बहुत ही सीधा-साधा ,मासूम २) टीचर , उम्र -२५-३0 साल ,कैथेलिक ,मोडर्न ३) CLASS के बाकि छोटे बच्चे। ( CLASS २के बच्चे है। )
Scene Description : Class रूम में सारे बच्चे बेंच पर बैठे हुए है। टीचर पढ़ा रही है , कुछ बच्चे टीचर की तरफ देख रहे है,और कुछ बच्चे आपस में बात कर रहे है। परन्तु एक बच्चा (राज )बड़े ध्यान से टीचर को पढ़ाते हुए देख रहा है। तभी अचानक स्कूल छूटने घंटी बजती है और सभी बच्चे अपना -अपना बैग पैक करने में लग जाते है। टीचर भी अपना पढ़ाना बंद करके अपना सामान समेटने में लग जाती है , सभी बच्चे अपना अपना बैग लेकर चिल्लाते हुए टीचर को बाय कहते हुए class रूम से बाहर की तरफ भागते है ,परन्तु राज अभी भी टीचर को बड़े ध्यान से देख रहा है , तभी टीचर राज से कहती है ,राज घर नहीं जाना है , राज बड़ी शांति से अपना बैग लेकर टीचर की तरह जाता है।
राज - टीचर आप बहुत अच्छी है।
टीचर = (हँसने लगती ) ठीक है अब घर जाओ।
(राज बाय टीचर बोल कर वहाँ से चला जाता है। टीचर अपने जाने की तैयारी में लग जाती है ,और राज को जाते हुए देख कर बोलती है , बड़ा अच्छा लड़का है। )
SCENE २ :-
Location / Time : राज का घर (Dinning Table ) / Night .
CHARACTER : राज , राज के माँ -बाप - उम्र 25 -३०-साल।
Scene Description :- तीनो लोग dinning table पर बैठे है , खाना टेबल पर रखा हुआ है। आपस में बात कर रहे है। father - राज आज स्कूल का दिन कैसा रहा।
राज - गुड .
father - तुम्हारी टीचर कैसी है।
राज - मेरी टीचर बहुत अच्छी है। बहुत अच्छा पढ़ाती है।
father -अच्छा।अब तो हमें राज की टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं।
( माँ -बाप और राज बात करते हुए आपस में हॅसते है )
Scene 3 :-
Character :राज
Location /Time : Road /सुबह का समय /
Scene Description : -राज स्कूल के लिए अपना बैग लेकर जा रहा है। तभी अचानक उसकी नजर वह रोड के किनारे फूल बेच रहे एक आदमी पर पड़ती है , वह उससे एक लाल गुलाब का फूल खरीदकर अपने बैग में रख लेता है , और स्कूल की तरफ बढ़ जाता है।
Scene 4 :-
Character : छोटा बच्चा (राज ) २) टीचर ३) CLASS के बाकि छोटे बच्चे।
Location / Time : Class Room /Day
Scene Description :- Class रूम में सारे बच्चे बेंच पर बैठे हुए है। टीचर पढ़ा रही है , कुछ बच्चे टीचर की तरफ देख रहे है,और कुछ बच्चे आपस में बात कर रहे है। परन्तु राज बड़े ध्यान से टीचर को पढ़ाते हुए देख रहा है। तभी अचानक स्कूल छूटने घंटी बजती है और सभी बच्चे अपना -अपना बैग पैक करने में लग जाते है। टीचर भी अपना पढ़ाना बंद करके अपना सामान समेटने में लग जाती है , सभी बच्चे अपना अपना बैग लेकर चिल्लाते हुए टीचर को बाय कहते हुए class रूम से बाहर की तरफ भागते है ,परन्तु राज अभी भी टीचर को बड़े ध्यान से देख रहा है , तभी टीचर राज से कहती है ,राज घर नहीं जाना है , राज बड़ी शांति से अपना बैग लेकर टीचर की तरह जाता है।
Teacher - क्या हुआ।
राज - कुछ नहीं।
Teacher -Then go .
राज - (अपना बैग खोलता है और टीचर की तरफ गुलाब निकाल कर ) teacher आप के लिए।
Teacher - ओह! सो Sweet . कहा से लाये।
(राज फूल दे कर वहा से भाग जाता है। )
टीचर -अरे ! अरे सुनो , बड़ा मासूम बच्चा है।
Scene 5
LOCATION /TIME : राज का घर / NIGHT
Character : राज , राज के पिताजी।
SCENE DESCRIPTION :-राज घर में खेल रहा है ,तभी उसके पिताजी अपने काम से घर वापस आकर अपना यूनिफार्म चेंज करते है , तभी राज उनकी तरफ देखता है। वह देखता है की उसके पिताजी जो की पोलिश इंस्पेक्टर है ,अपनी रिवाल्वर घर के एक डॉवर में रखते है। और फिर चेंज कर दूसरे घर में चले जाते है।
राज खेल रहा है , थोड़ी समय बाद सब खाने पर बैठ जाते है। तभी
FATHER : राज कल तो तुम्हारी छुट्टी है न।
राज : हां।
FATHER : (राज की माँ की तरफ देखते हुए ) कल हम घूमने जायेंगे।
MOTHER : अच्छा।
(राज बहुत खुश होकरहो जाता है। )
राज : कल हम बहुत मजा करेंगे।
तीनो लोग मार्किट में घूम रहे है , यहाँ वहा शॉपिंग कर रहे है , राज बहुत खुश है। तभी अचानक राज की नजर उसकी टीचर पर पड़ती है , उसकी टीचर एक आदमी के साथ शॉपिंग कर रही है। राज अपनी टीचर के बारे में अपने माँ-बाप को बताता है , माँ-बाप टीचर से मिलाने उसके पास जाते है और उसे अपने बारे में बताते है। )
FATHER : हेलो !टीचर मैं राज का डैड और ये उसकी मम्मी है , राज स्कूल में पढ़ाई करता है की नहीं।
TEACHER : राज बड़ा ही अच्छा लड़का है। बड़े शांति से क्लास में बैठता है।
(राज के पिताजी टीचर के साथ आदमी की तरफ देखते है ,तभी )
TEACHER : ये मेरे फिऑन्स है। हमारी बहुत ही जल्द शादी होने वाली है।
(उस समय राज बड़े ध्यान से अपनी टीचर और फादर की बातो को सुन रहा है। )
FATHER : अच्छा ,CONGRATULATIONS ! शादी के बाद तो आप ,
टीचर : हां मैं स्कूल छोड़ दूंगी।
FATHER : ओके चलिए। बेस्ट ऑफ़ लक। बाय बाय। फिर कभी मिलेंगे।
(राज के फादर वहाँ से सपरिवार घर आ जाते है। )
SCENE DESCRIPTION :-राज घर में खेल रहा है ,तभी उसके पिताजी अपने काम से घर वापस आकर अपना यूनिफार्म चेंज करते है , तभी राज उनकी तरफ देखता है। वह देखता है की उसके पिताजी जो की पोलिश इंस्पेक्टर है ,अपनी रिवाल्वर घर के एक डॉवर में रखते है। और फिर चेंज कर दूसरे घर में चले जाते है।
राज खेल रहा है , थोड़ी समय बाद सब खाने पर बैठ जाते है। तभी
FATHER : राज कल तो तुम्हारी छुट्टी है न।
राज : हां।
FATHER : (राज की माँ की तरफ देखते हुए ) कल हम घूमने जायेंगे।
MOTHER : अच्छा।
(राज बहुत खुश होकरहो जाता है। )
राज : कल हम बहुत मजा करेंगे।
SCENE :6
LOCATION /TIME : MARKET /SHOPPING MALL /DAY
CHARACTER : राज ,राज के पिताजी ,मां ,TEACHER ,टीचर का बॉय फ्रेंड।
SCENE DESCRIPTION :-तीनो लोग मार्किट में घूम रहे है , यहाँ वहा शॉपिंग कर रहे है , राज बहुत खुश है। तभी अचानक राज की नजर उसकी टीचर पर पड़ती है , उसकी टीचर एक आदमी के साथ शॉपिंग कर रही है। राज अपनी टीचर के बारे में अपने माँ-बाप को बताता है , माँ-बाप टीचर से मिलाने उसके पास जाते है और उसे अपने बारे में बताते है। )
FATHER : हेलो !टीचर मैं राज का डैड और ये उसकी मम्मी है , राज स्कूल में पढ़ाई करता है की नहीं।
TEACHER : राज बड़ा ही अच्छा लड़का है। बड़े शांति से क्लास में बैठता है।
(राज के पिताजी टीचर के साथ आदमी की तरफ देखते है ,तभी )
TEACHER : ये मेरे फिऑन्स है। हमारी बहुत ही जल्द शादी होने वाली है।
(उस समय राज बड़े ध्यान से अपनी टीचर और फादर की बातो को सुन रहा है। )
FATHER : अच्छा ,CONGRATULATIONS ! शादी के बाद तो आप ,
टीचर : हां मैं स्कूल छोड़ दूंगी।
FATHER : ओके चलिए। बेस्ट ऑफ़ लक। बाय बाय। फिर कभी मिलेंगे।
(राज के फादर वहाँ से सपरिवार घर आ जाते है। )
SCENE7 :
LOCATION /TIME : राज का घर /NIGHT
SCENE DESCRIPTION :-(तीनो लोग सोने की तैयारी कर रहे है , लेकिन राज अभी भी टीचर की बातो के बारे में सोच रहा है , तभी। )
FATHER : राज क्या सोच रहे हो ,चलो आओ यहाँ सोने के लिए , कल स्कूल के लिए उठाना है ना।
(राज अपने फादर की तरफ जाता है और अपने फादर से पूछता है )
LOCATION /TIME : राज का घर /NIGHT
SCENE DESCRIPTION :-(तीनो लोग सोने की तैयारी कर रहे है , लेकिन राज अभी भी टीचर की बातो के बारे में सोच रहा है , तभी। )
FATHER : राज क्या सोच रहे हो ,चलो आओ यहाँ सोने के लिए , कल स्कूल के लिए उठाना है ना।
(राज अपने फादर की तरफ जाता है और अपने फादर से पूछता है )
राज : डैड ये फिऑन्स क्या होता है।
फादर ; जिससे तुम्हारे टीचर की शादी होने वाली है। अब शादी के बाद तुम्हारी टीचर अपने हस्बैंड के घर चली जाएगी। और स्कूल छोड़ देंगी।
(राज शांत हो जाता है ,और चुप चाप बिस्तर पर लेट जाता है।)
फादर ; जिससे तुम्हारे टीचर की शादी होने वाली है। अब शादी के बाद तुम्हारी टीचर अपने हस्बैंड के घर चली जाएगी। और स्कूल छोड़ देंगी।
(राज शांत हो जाता है ,और चुप चाप बिस्तर पर लेट जाता है।)
SCENE 8 :
LOCATION /TIME : रास्ता /सुबह का समय
SCENE DESCRIPTION : राज स्कूल केलिए जा रहा है ,लेकिन बहुत उदास है।
SCENE 9 :
LOCATION /TIME : SCHOOL /DAY
SCENE DESCRIPTION :( टीचर पढ़ा रही , सभी बच्चे टीचर की तरफ देख रहे है। लेकिन राज बहुत ही उदास बैठा है। तभी स्कूल की घंटी बजती है। सभी बच्चे अपना बैग लेकर , बाय बाय टीचर कह कर भाग रहे है। राज अंत में उठकर टीचर के पास आता है। )
RAJ : टीचर आप शादी मत करिये।
TEACHER : (मजाक में )क्यों ?
राज : शादी के बाद आप स्कूल छोड़ देंगी ना।
टीचर :- तोक्या हुआ।
राज : टीचर ! टीचर ! आप मुझसे शादी कर लीजिये और मेरे घर आ जाइए। तो फिर आप को स्कूल छोड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
(टीचर हँसने लगती है )
TEACHER : ऐसा नहीं हो सकता।
राज : क्यों।
TEACHER : क्यों की तुम अभी बहुत छोटे हो।
राज : तो ऐसा करो आप मेरे घर चलो और मैं जब बड़ा हों जाऊंगा तो आप से शादी कर लूंगा।
TEACHER :( टीचर मन ही मन हसते हुए )ठीक है , अभी तुम घर जाओ।
(राज वहा से स्कूल के बहार आता है ,तभी उसकी नजर टीचर के बॉय फ्रेंड पर पड़ती है , वह उसके पास जाता है और कहता है )
राज : UNCLE .
BOYFRIEND :YES , अरे तुम। कैसे हो।
RAJ : UNCLE आप मेरे टीचर से शादी मत कीजिये। वो मेरी TEACHER है।
(ऐसा बोल कर राज वहा से चला जाता है।fiancee उसकी तरफ देखते रहता है तभी टीचर वहाँ आ जाती है। और उससे कहतींहै ,
TEACHER : वहाँ क्या देख रहे हो। अरे वो तुम्हारा स्टूडेंट है ना ,जो उस दिन मॉल में मिला था ,वह मुझसे कह रहा था की मेरी टीचर से शादी मतकरो।
TEACHER : अरे छोड़ो उस बच्चे को , चलो निकालो यहाँ से।
(दोनों वहां से गाड़ी में निकलजाते है। )
TEACHER : (मजाक में )क्यों ?
राज : शादी के बाद आप स्कूल छोड़ देंगी ना।
टीचर :- तोक्या हुआ।
राज : टीचर ! टीचर ! आप मुझसे शादी कर लीजिये और मेरे घर आ जाइए। तो फिर आप को स्कूल छोड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
(टीचर हँसने लगती है )
TEACHER : ऐसा नहीं हो सकता।
राज : क्यों।
TEACHER : क्यों की तुम अभी बहुत छोटे हो।
राज : तो ऐसा करो आप मेरे घर चलो और मैं जब बड़ा हों जाऊंगा तो आप से शादी कर लूंगा।
TEACHER :( टीचर मन ही मन हसते हुए )ठीक है , अभी तुम घर जाओ।
(राज वहा से स्कूल के बहार आता है ,तभी उसकी नजर टीचर के बॉय फ्रेंड पर पड़ती है , वह उसके पास जाता है और कहता है )
राज : UNCLE .
BOYFRIEND :YES , अरे तुम। कैसे हो।
RAJ : UNCLE आप मेरे टीचर से शादी मत कीजिये। वो मेरी TEACHER है।
(ऐसा बोल कर राज वहा से चला जाता है।fiancee उसकी तरफ देखते रहता है तभी टीचर वहाँ आ जाती है। और उससे कहतींहै ,
TEACHER : वहाँ क्या देख रहे हो। अरे वो तुम्हारा स्टूडेंट है ना ,जो उस दिन मॉल में मिला था ,वह मुझसे कह रहा था की मेरी टीचर से शादी मतकरो।
TEACHER : अरे छोड़ो उस बच्चे को , चलो निकालो यहाँ से।
(दोनों वहां से गाड़ी में निकलजाते है। )
SCENE 10
LOCATION /TIME : राज का घर / NIGHT .
SCENE DESCRIPTION :-राज अपने घर पर बैठ कर TV देख रहा है , तभी उस सीरियल में एक SCENE आता है , जिसमे एक राजा एक दूसरे राजा से कहता है की यदि तुंम्हे राजकुमारी का हाथ चाहिए तो मुझसे युद्ध करना होगा। यह देख कर , राज कुछ सोचने लगता है ,और TV बंद करके सोचते हुए सो जाता है। अगले दिन सुबह फिर वह स्कूल जाता है।
SCENE 11
LOCATION /TIME : SCHOOL /DAY
SCENE DESCRIPTION : - राज बेंच पर उदास बैठा हुआ है , स्कूल छूटने का बाद वह चुप चाप CLASS ROOM से बहार निकल जाता है ,TEACHER उसको देखती रहती है ,और सोचती है क्या हुआ इसे आज।
SCENE 12
TO BE CONTINUED ....
No comments:
Post a Comment