माँ करवाल देई का मंदिर हाटा बाजार के पास हाईवे के किनारे स्थित है. इसकी बड़ी मान्यता है।
यहाँ पर भक्त बड़ी आस्था केसाथ आते है। अपनी मान्यता पूरी होने के बाद यहाँ प्रसाद करते है पुरे परिवार के साथ. यह उप्र के गोरखपुर जिले में आता है। यह बरहल गंज के आस स्थित है। यहाँ पर माँ करवाल देइ , हनुमान जी , शंकर भगवान इत्यादी देवो देवताओ की मुर्तिया है। यहाँ पर कई पीपल के विशाल वृक्ष है। मंदिर के आस पास का स्थल बड़ा ही मनोहारी है। आस पास पूजा के सामने के लिए बहुत सी दुकाने है।
मुझे लगता है हरव्यक्ति को एक बार माता के दर्शन के लिए आना चाहिए।
Gorakhpur has its own cultural and historical importance. It is the birth place of Firaq Gorakhpuri, workplace of writer Sh. Munshi Premchand and mystic poet Kabirdas. Associated with Gautam Buddha and Lord Mahavir, Martyr Pt. Ram Prasad Bismil, Bandhu Singh and many more.